सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी बीएस6 का टीजर किये जाने के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है, इसे 8.84 लाख रूपये की कीमत पर लाया गया है। सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650एक्सटी बीएस6 की बुकिंग आज से देश भर में शुरू कर दी गयी है, इसे बीएस6 अपडेट के साथ नए रंग विकल्प दिए गये हैं।
Comments