हाल ही में हमनें ऑडी ए4 के पांचवें जनरेशन मॉडल को कुछ दिनों के लिए टेस्ट किया, इस एंट्री लेवल ऑडी की सेडान को हमनें शहर व हाईवे दोनों जगह पर चलाया और आपके लिए इस सेडान की सभी जानकारी लेकर आये हैं। नई ऑडी ए4 को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। नई ऑडी ए4 के फीचर्स, हैंडलिंग, माइलेज, एक्सिलरेशन, डिजाईन आदि के बारें में जाननें के लिए यह रिव्यू देखें।
Comments